हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी और सताएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में आठ फरवरी तक बारिश-बर्फबारी जारी रहने के आसार हैं। वहीं, मैदानी भागों में पांच फरवरी से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, राजधानी शिमला लगातार दूसरे साल रिकॉर्ड बर्फबारी हुई है।
वर्ष 2021 में 24 घंटे में 55 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी। इस बार 48 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि तीन फरवरी 2015 को एक दिन में राजधानी शिमला में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई थी। इससे पहले वर्ष 2002 में 54.1 सेंटीमीटर बर्फबारी एक दिन में दर्ज की गई थी। वर्ष 2021 में भारी बर्फबारी होने का 18 बरस का रिकॉर्ड टूटा था।
बीते 24 घंटों के दौरान खदराला शिमला में 48.0, सलूणी 45.0, डलहौजी 30 .0, चौपाल 25.4, कोठी व मनाली 20.0, कुफरी 17.5, निचार किन्नौर 15.0, कल्पा व भरमौर 10.0 , जुब्बल 9.0, जंजैहली 8.0 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है। वहीं, चंबा के भटियात में 60.1, नाहन 59.4, नयना देवी 58.4, रेणुकाजी 56.8, ऊना 52.6, चंबा 41.2, संगढाह 40.2, धर्मपुर सोलन 39.2, देहरा गोपीपुर 38.0, बिलासपुर 36.0, पांवटा साहिब 32.6 और सोलन में 31.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में शुक्रवार शाम तक 667 सड़कें, 1486 बिजली ट्रांसफार्मर और 171 पेयजल परियोजनाएं ठप रहीं।
शिमला में न्यूनतम तापमान -0.4, सुंदरनगर 4.1, भुंतर 2.3, कल्पा -4.7, धर्मशाला 3.2, उना 6.2 , नाहन 6.1, केलांग -6.9, पालमपुर 3.0, सोलन 2.6, मनाली 0.4, कांगडा 6.6, मंडी 5.6, बिलासपुर 7.0, हमीरपुर 6.6, चंबा 2.0, डलहौजी -2.0, कुफरी -3.2, जुब्बडहटृटी 2.4 और पांवटा साहिब में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
शिमला में अधिकतम तापमान 1.2, कल्पा 0.0, केलांग -4.2, डलहौजी 0.1, कुफरी 0.7, जुब्बड़हट्टी 2.4, सुंदरनगर 7.7, ऊना 14.8, नाहन 10.1, सोलन 4.4, कांगड़ा 11.4, मंडी 7.0, बिलासपुर 10.0 , हमीरपुर 8.2 और चंबा में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हिमाचल पुलिस ने बर्फबारी के चलते दिशा निर्देश जारी किए है। इसमें पुलिस ने जिला शिमला, चम्बा, कुल्लू, मनाली लाहौल स्पीति, किन्नौर आदि बर्फीले क्षेत्रो में बेवजह न जाने की अपील की है।