Follow Us:

भूकंप से हिली हिमाचल की धरती, शिमला में महसूस हुए झटके

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। शिमला सहित कई अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके कारण किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूंकप शनिवार सुबह 3.15 बजे आया और इसका केंद्र उत्तरकाशी में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.60 मापी गई।

अभी दस दिन पूर्व चंबा व कांगड़ा के शाहपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिए अति संवेदनशील है और इसे जाेन चार और पांच में रखा गया है। विशेषज्ञों के अनुसार लगातार भूकंप के झटके आने से बड़े झटकों की संभावना कम हो जाती है। इससे फायदा ही होता है।