Follow Us:

कश्मीर विवाद पर हुंडई की सफाई, भारत को बताया अपना दूसरा घर

डेस्क |

हुंडई मोटर इंडिया ने ट्विटर पर #BoycotHyundai ट्रेंड करने के बाद विवाद को लेकर सफाई जारी की है। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय राष्ट्रवाद का सम्मान करती है। कंपनी ने भारत को दक्षिण कोरिया के बाद दूसरा घर भी बताया है। हालांकि कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर हुए इस विवाद के बाद अपने बयान में कही भी पाकिस्तान के इस ट्विट का ना तो जिक्र किया और ना ही इसे लेकर खेद जताया है। अब इसे लेकर भारत में कंपनी की फिर आलोचना हो रही है। इसके अलावा ट्विटर पर #BoycottKia भी ट्रेंड कर रहा है।

हुंडई पाकिस्तान के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से 5 फरवरी को एक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया। जिसके बाद वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल में लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें। इस पोस्ट में इसके साथ #HyundaiPakistan और #KashmirSolidarityDay हैशटैग भी डाला गया था।

ट्विटर पर #BoycottKia ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर यूजर्स किआ को लेकर Kia Motors Crossroads – Hyderabad का भी ट्विट शेयर कर रहे है, जिसमें लिखा है कि हम कश्मीर की आजादी के लिए एकजुट #KashmirDay #5Feb स्थान: किआ मोटर्स चौराहा, प्लॉट नंबर 11, ब्लॉक 1-ए, सादिक लिवना हाउसिंग स्कीम, बाय-पास रोड, हैदराबाद पाकिस्तान इस ट्वीट में #KiaPakistan #KiaCrossroads हैशटेग का भी इस्तेमाल किया गया है।

भारत में यूजर्स अब हुंडई के बाद किओ मोटर्स से भी माफी की मांग कर रहे है। हालांकि भारत में किआ की तरफ से इस विवाद पर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई अभी तक नही दी गई है। अपने बयान में कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर सफाई तो दी पर कही भी Hyundai Pakistan नाम के ट्विटर अकाउंट का जिक्र तक नहीं किया जिसपर विवाद हुआ और ना ही इसे लेकर माफी मांगी है।