जयराम सरकार में परिवहन एवं व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बुधवार को अपने गृहक्षेत्र मनाली पहुंचे। यहां गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि मनाली बिहाल की लगभग 200 बीघा भूमि पर नेचर पार्क विकसित किया जाएगा। सोलंग डंपिंग साइट की करीब 122 बीघा जमीन को साहसिक खेलों और अन्य गतिविधियों के लिए आवंटित किया जाएगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन उद्योग का विस्तार होगा और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।
मंत्री ने कहा कि मनाली बाजार से मनाली गांव, गोशाल, बुरुआ, शनाग, पलचान और कोठी के बीच इलेक्ट्रिक मुद्रिका बस सेवा आरंभ की जाएगी। इसका समय स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार ही तय किया जाएगा। मनाली से वशिष्ठ के लिए सात सीटर इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा आरंभ की जाएगी और इसका किराया भी काफी कम रखा जाएगा।