शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की अचानक बैठक बुलाई गई है. सुबह 10 बजे प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में बैठक शुरू हो गई है. बैठक में छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर फ़ैसला लिया जा सकता है.
हिमाचल के कर्मियों को खुश करने सहित अपने लिए नीति बनाने का इंतजार कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मियों और आउटसोर्स कर्मियों के लिए सरकार नीति बनाने पर विचार कर सकती है. विधानसभा बजट सत्र में ले जाने वाले विधेयकों पर भी सरकार विचार कर सकती है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों एवम मुख्यमंत्री की हॉल ही में कई गई घोषणाओं पर मोहर लग सकती है.