Follow Us:

फरवरी के अंत में धर्मशाला स्टेडियम में होंगे भारत-श्रीलंका के बीच दो टी-20 मुकाबले

मृत्युंजय पुरी |

बीसीसीआई फरवरी माह के अंत में 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच करवाने पर विचार कर रही है। पहली बार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। मैच को लेकर एचपीसीए ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मैदान में आउट फील्ड भी तैयार करने के लिए काम चल रहा है और 16 फरवरी से मैच की पिचों को तैयार करने को काम शुरू होगा जो 20 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम के विभिन्न स्टैंडों में साफ सफाई और रंग रोगन का काम चल रहा है।

इस बार बारिश न हो, इसके लिए एचपीसीए के पदाधिकारी खनियार स्थित इंद्रू नाग मंदिर में हाजिरी भरेंगे। यह पहला मौका नहीं है, जब एसोसिएशन खनियारा स्थित श्री इंद्रू नाग मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रही है। इससे पहले भी जब कभी बड़े आयोजन हुए हैं, एसोसिएशन के पदाधिकारी मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे हैं। इस बार भी एचपीसीए पदाधिकारी पूजा अर्चना करेंगे। हालांकि पूर्व में जब आयोजन के दौरान एचपीसीए के पदाधिकारी मंदिर नहीं पहुंचे और नाग देवता को नहीं मनाया था तो बारिश के कारण मैचों में खलल पड़ चुका है।

इसके विपरीत जब नाग देवता के मंदिर में पूजा अर्चना करके मनाया था तो अन्य जगह जिला में बारिश हुई, लेकिन धर्मशाला स्टेडियम में मैच चलता रहा। पूर्व में एचपीसीए ने हर वर्ष चार अप्रैल को इंद्रू नाग मंदिर में भंडारा आयोजित करवाते रहने की अर्चना की थी, लेकिन कोविड-19 काल से पहले ही यह परंपरा टूट गई थी। अब एचपीसीए जब कोई आयोजन होना हो तो ही उसके पहले भंडारा आयोजित करवाता है।