राजधानी शिमला में अब जल्द ही जाम छलकाना महंगा हो सकता है। जी हां, राजधानी में शराब बिक्री पर लगने वाले शुल्क में पांच गुणा बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है। ऐसा होने पर शहर में शराब महंगी हो जाएगी।
दैनिक अखबार के मुताबिक, बुधवार को मेयर कार्यालय में हुई नगर निगम की वित्त संविदा एवं योजना समिति (FCPC) की बैठक में इस प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी गयी है। इसके अनुसार पर शहर में प्रति बोतल बिक्री पर दो की जगह 10 रुपये के करीब शराब शुल्क वसूला जाएगा। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला निगम की मासिक बैठक में लिया जाएगा।
बता दें कि साल 2012 से लेकर अब तक शराब शुल्क में इजाफा नहीं हुआ है। अब यदि निगम भी इसे पास करता है तो निगम की आय 60 लाख से बढ़कर तीन करोड़ रुपये पहुंच जाएगी।