आईपीएल ऑक्शन के दौरान एक हादसा हो गया. नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स ऑक्शन के दौरान अचानक से गिर गए. जिसके कारण थोड़ी देर के लिए आईपीएल ऑक्शन को रोका गया. बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब ऑक्शवर एडमीड्स श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा पर बोली लगा रहे थे. जैसे ही यह घटना घटी ऑक्शन को रोककर लंच ले लिया गया. ऑक्शन 12 बजे से ही शुरू हुआ था. पहले 10 मार्की खिलाड़ियों की नीलामी की गई, जिसमें श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे.
एडमेड्स के साथ ऐसा क्या हुआ जिसके कारण वो बीच इवेंट में बेहोश हो गए. हालांकि इसका कारण अभी पता नहीं चला है. वैसे, समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईपीएल के एक सूत्र के हवाले से बताया कि एडमीड्स को तुरंत हॉल से बाहर ले जाया गया और बताया गया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
आईपीएल ऑक्शन 2022 की बात करें तो सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ और शाकिब अल हसन उन हाई-प्रोफाइल नामों में शामिल थे, जो शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में नहीं बिके. हालांकि, ये तीन नाम फिर से नीलामी में दिखाई देंगे और उन्हें नीलामी के त्वरित हिस्से में बोली लगाने वाले मिल सकते हैं.