हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति को जोड़ने वाली अटल सुरंग रोहतांग का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। समुद्र तल से 10,044 फीट की ऊंचाई पर गुजरने वाली अटल टनल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दुनिया की सबसे लंबी यातायात टनल का सम्मान दिया गया है। इस टनल की लंबाई 9.02 किलोमीटर है।
इस टनल के लिए 1400 करोड़ का बजट पास किया गया था लेकिन निश्चित अवधि में काम न होने के कारण इसके निर्माण में कुल 3200 करोड़ों रुपए की लागत आई। अटल टनल बनने से मनाली से चीन सीमा से सटे लेह की दूरी करीब 45 किमी घट गई।
वहीं इस रूट का सफर कम से कम 5 घंटे कम हो गया। अटल टनल का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था, जबकि इसकी आधारशीला यूपीए सरकार में 2010 में रखी गई थी। यह दुनिया का पहला ऐसा टनल है, जिसमें 4जी नेटवर्क मुहैया कराया गया है।