Follow Us:

Breaking: हिमाचल में 17 फरवरी से सभी कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल

पी.चंद |

हिमाचल में स्कूल खोलने को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला हुआ है। प्रदेश में 17 फरवरी से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। सोमवार को कैबिनेट बैठक में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है। अब 17 फरवरी से पहली से 8वीं कक्षाओं के छात्र भी नियमित रूप से स्कूल आएंगे। प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने पर सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। इसके अलावा जिम और सिनेमा हॉल खोलने की भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई है।

वहीं, बैठक में कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने एनपीएस को लेकर 2009 की अधिसूचना जारी करने पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं, न्यूनत पेशन 2016 के बाद 3500 से बढ़ाकर 9 हजरा करने को भी कैबिनेट में मुहर लगी है। इसके अलावा पेंशनरों को भी संशोधित पेंशन देने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि बीते चार साल से प्रदेश में 2009 की अधिसूचना लागू नहीं हो पाई थी। इसको लेकर कर्माचारियों में सरकार के प्रति काफी रोष था।