हिमाचल प्रदेश में लगातार भूंकप के झटके महसूस हो रहे हैं। कभी चंबा, कभी किन्नौर…. तो अब शिमला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। शिमला के धार कशौनी में भूकंप आया है जिसकी तीव्रता 2.5 आंकी गई है। भूकंप देर रात करीब 2 बजकर 55 मिनट में आया जिसके चलते लोगों को ज्यादा झटके महसूस नहीं हुए।
विभाग का दावा है कि ये भूकंप 84 किलोमीटर डिस्टेंस पर था जिसकी डेफ्थ 10 किलोमीटर ज़मीन के नीचे थी। भूकंप का केंद्र भी शिमला का धार कशौनी ही बताया जा रहा है।