Follow Us:

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, 38 दोषियों को फांसी की सजा का ऐलान

डेस्क |

गुजरात की एक विशेष अदालत ने साल 2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने 38 दोषियों को फांसी की सजा का ऐलान कर दिया है. जबकि 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा दी गई है. इस मामले में 49 लोग दोषी थे. भारत के इतिहास में इतनी सारे दोषियों को एक साथ फांसी की सजा पहली बार हुई है.

बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद शहर सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया था. 70 मिनट के भीतर हुए इन सिलसिलेवार धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस संबंध में पिछले 13 साल से अदालत में मामला चल रहा है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था, जबकि 28 को बरी कर दिया.