कुमार विश्वास के आरोप पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस कवि का शुक्रिया, जिसने आतंकवादी पकड़ लिया. केजरीवाल ने कहा कि आपने ऐसा स्वीट आतंकवादी नहीं देखा होगा, जो सड़कें बनवाता है, अस्तपाल बनवाता है और फ़्री बिजली देता है. उन्होंने पहले की कांग्रेस और मौजूदा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सुरक्षा को कॉमेडी बना दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, राहुल गांधी और सारे लोग एक साथ जमा हो कर आम आदमी पार्टी को हराने के लिए आए हैं. वह सारे के सारे एक ही जबान बोल रहे हैं, जैसे रात को आपस में फोन पर बात कर ली हो.
केजरीवाल ने कहा- मुझ पर देश तोड़ने का आरोप हंसी की बात. इन लोगों ने मुझे अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से डरकर सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं. सारे मिलकर एक ही किस्म की भाषा बोल रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील की कि अगर ये सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो सकते हैं तो क्या तीन करोड़ पंजाबी नहीं इकट्ठे हो सकते.
गौरतलब है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी से चुड़े रहे कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि पंजाब में जीतने के लिए केजरीवाल अलगाववादी तत्वों की हिमायत लेने के लिए तैयार थे. इस बयान के बाद से ही केजरीवाल हरीफ पार्टियों के निशाने पर थे.