Follow Us:

मुंबई में शुरू हुई देश की पहली वाटर टैक्सी सर्विस

|

मुबई में देश की पहली वाटर टैस्सी सेवा शुरू हो गई है। वीरवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकने ने मुंबई और नवी मुंबई के बीच इस वाटर सैक्सी सर्विस का उद्घाटन किया। इस वाटर टैक्सी सर्विस के संचालन से दोनों शहरों के बीच की दूरी और समय करीब 75 फीसदी कम हो जाएगा। यानि अब घंटों का सफर मिनटों में तय होगा।  8.37 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई वॉटर टैक्सी परियोजना के तहत वर्तमान समय में ये तीन रूट पर चलेगी।

इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र ने खर्च का आधा-आधा हिस्सा साझा किया है। इन तीन मार्गों में बेलापुर से फेरी घाट और डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल, बेलापुर से एलीफेंटा गुफाएं और बेलापुर से जेएनपीटी तक का सफर शामिल है। शुरू में इन मार्गों पर 10 से 30 यात्रियों की क्षमता वाली सात स्पीडबोट और लगभग 50 से 60 की यात्री क्षमता वाला एक कटमरैन चलेगा।

वहीं, अगर किराए की बात करें तो एक यात्री का किराया स्पीड बोट के लिए 820 रुपये से लेकर 1,200 और कटमरैन के लिए 290 रुपये होगा।