हिमाचल प्रदेश में आज एक्साइज विभाग द्वारा प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में 3 इंस्पेक्टर सस्पेंड किये गए। जानकारी के अनुसार विभाग के कार्यों को और टारगेट को पूरा ना करने के चलते इन्हें सस्पेंड किया गया। हालांकि अभी तक तीनों इंस्पेक्टर पर चार्जिस कन्फर्म नहीं हुए हैं लेकिन तब तक के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर, धर्मशाला और देहरा के इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। समाचार फर्स्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ही यह कार्रवाई की गई है जिसकी जनकारी अभी तक किसी से सांझा नहीं की गईं। विभाग के अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हमीरपुर, धर्मशाला और देहरा के इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। विभाग के नॉर्म्स पूरे ना करने के चलते यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।