दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में 2 सैन्य जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। वीरगति प्राप्त करने वाले दोनों जवान राष्ट्रीय राइफल के बताए जा रहे हैं। हालांकि मुठभेड़ की शुरूआत में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार भी गिराया है। अधिकारिक तौर पर अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सेना के दो जवानों को निशाना बनाते हुए उन पर गोलीबारी की। इसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को इससे पहले कि अस्पताल पहुंचाया जाता उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मारे गए आतंकी की भी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।वहीं मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए गए आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मारा गया आतंकी स्थानीय नहीं बल्कि विदेशी है।
सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी इलाके में अभी भी एक से दो आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। आतंकवादियों पर गोलीबारी शुरू करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें हथियार डालने के लिए कई मौके दिए थे। एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाकर्मी इलाके में छिपे दूसरे आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन उन्होंने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा।