धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होने वाले टी-20 मैचों को लेकर हर रोज नई ख़बर आ रही है। मैचों के लिए टिकट बिकने का सिलसिला शनिवार और रविवार से शुरू हो चुका है जिसके लिए दर्शकों ने भारी उत्साह दिखाया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि स्टेडियम में कम मूल्य वाली सभी टिकटें मात्र 12 घंटे में ही बिक गईं। मैच के लिए शनिवार को पे-टीएम में ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी और रविवार दोपहर तक सभी टिकटें बिक गईं।
जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम में 750 रुपये मूल्य वाले स्टैंड की क्षमता 1600 है, जिसमें 50 फीसद यानी 800 टिकटों की बिक्री होनी थी। एक ही दिन में इस स्टैंड की सारी टिकट बिक गईं हैं। अब पे-टीएम में अभी 1000 रुपये से अधिक टिकटें ऑनलाइन बिक रही हैं, जिसमें 1000 रुपये, 1500 रुपये, 2500 और 7500 रुपये की टिकटें बिकने शेष हैं। ख़बर ये भी है कि 23 फरवरी से काउंटर पर भी टिकटें मिल सकेंगी।
वहीं, दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अभी दूसरे मैच की टिकट बिकना बाकी हैं। पहले मैच के लिए एक हजार रुपये से अधिक मूल्य की टिकटें शेष रह गई हैं। इन मैचों के दौरान 1200 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे जो 22 फरवरी को ही धर्मशाला पहुंच जाएंगे।