डिपो के राशन की गुणवत्ता और समय पर इसकी उपलब्धता न होने पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने आज खाद्य आपूर्ति कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान डिपो में समय पर राशन न मिलने और उसकी गुणवत्ता को लेकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर खाद्य आपूर्ति कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अध्यक्षा फालमा चौहान ने कहा कि एक ओर डिपो में निम्न स्तर का राशन लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है तो वहीं समय पर राशन न मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राशन के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कई मर्तबा मशीन लोगों की उंगलियों के निशान स्कैन नहीं करती। ओटीपी भी समय पर नहीं मिलती जिसके चलते उन्हें परेशानी होती है।
वहीं शिमला के नाभा क्षेत्र में एक राशन का डिपो एक माह से बन्द पड़ा है जिसके कारण वहां के लोगों को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। फालमा चौहान ने कहा कि आज इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इन समस्याओं के निवारण के लिए ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है।