मंडी जिला के करसोग उपमंडल में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। प्रशासन ने मृतक के परिवार को फौरी राहत जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक करसोग में सब तहसील बगशाड के अंतर्गत साहज पंचायत के जरोड में एक व्यक्ति के सौ फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। व्यक्ति का नाम तोताराम उम्र 63 साल डाकघर जस्सल गांव चटकर का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति किसी गांव में शादी समारोह के लिए गया था। शादी से वापस लौटते वक्त रास्ते में पांव फिसलने से व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्य व्यक्ति तलाश करने निकल गए और पाया कि तोताराम खाई में गिरा था। जो मौके पर ही मृत पाया गया। यह व्यक्ति तीन साल पहले वर्ष वर्ष 2018 में जलशक्ति विभाग से बेलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ था।
वहीं, प्रशासन मृतक के परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए हल्का पटवारी से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके बाद राहत राशि जारी की जाएगी। डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उप तहसील बगशाड के तहत एक व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत हुई।