आम आदमी पार्टी (AAP) ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है। पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी नई ऊर्जा के साथ प्रदेश में सक्रिय हो गई है। पार्टी संगठन विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी क्रम में पार्टी ने रक्षक विंग का गठन किया है, जिसकी कमान प्रदेश के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी को सौंपी गई है। रक्षक विंग प्रदेश में पुलिस, पैरामिलिट्री, होमगार्ड, एसपीओ और सैन्य हितों से जुड़े मुद्दो को मुखरता से उठाने का काम करेगा।
दूसरी तरफ पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कई बड़े नाम लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में शिमला स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता की मौजूदगी में पूर्व एसएसपी जगत राम ने पार्टी का दामन थामा। जगत राम जी कसम एनजीओ को चलाते हैं जिसमें 5000 से ज्यादा सदस्य हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ‘आप’ की तरफ उम्मीद से देख रही है। केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल की तारीफ हर घर में हो रही है।