Follow Us:

मैच को लेकर तैयार HPCA, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बैठने का पूरा इंतजाम

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में भारत बनाम श्रीलंका मैच की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चली हैं। पिछले कल प्रदेश भर में हुई झमझम बारिश के चलते लोगों में मैच को लेकर असमंजस बरकरार था, लेकिन आज सुबह खिलती हुई धूप को देखते ही क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे भी खिल उठे। साफ मौसम को देखते हुए आने वाले मैच होने की आस बढ़ गई है।

बात अगर एचपीसीए की करें तो मैच को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। स्टेडियम के चप्पे चप्पे में साफ सफाई का काम चल रहा है। कॉविड प्रोटोकॉल के तहत हर जगह के सैनेटाइज किया जा रहा है और जगह जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पुलिस जत्था पूरे धर्मशाला क्षेत्र में फैल गया है। ट्रैफिक से लेकर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। स्टेडियम में बिना वजह किसी को एंट्री नहीं दी जा रही।

कल 26 तारिख को होने वाले भारत बनाम श्रीलंका मैच के लिए ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है। ग्राउंड को अच्छे से सुखाया जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्टेडियम में बैठने की व्यस्था भी की गई है। साथ ही ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि परिसर में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति एंटर न हो। बता दें कि श्रीलंका की टीम कप्तान दासुन शनाका की अगवाई में विशेष विमान से दोपहर 12:30 बजे गगल हवाई अड्डे पर आ चुका है। वहीं टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में गगल हवाई अड्डे पर 3:20 बजे लैंड कर चुकी है।