दिल्ली मेट्रो की शुरू होने वाली पिंक लाइन पर अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी। मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच मेट्रेा की पिंक लाइन पर धौलाकुंआ में मेट्रो सबसे ज्यादा ऊंचाई से निकलेगी और आज पहली बार ये मेट्रो को चलाया गया।
मायापुरी से दक्षिणी कैंपस के बीच पहली बार आज धौला कुआं से एक मेट्रो ट्रेन को चलाया गया। मेट्रो ट्रेन धौला कुंआ के 23.6 मीटर लाइन, करीबन 7 मंजिली ऊंची इमारत के बराबर ऊंचाई से मायापुरी से दक्षिण कैम्पस तक की 6.8 किलोमीटर की दूरी पूरी की। हालांकि इस खंड पर पूर्ण विकसित परीक्षण कुछ दिनों के बाद शुरू होगा।
DMRC के मुताबिक, ऐसे पूरा करने की दिशा में 'दिल्ली मेट्रो ने आज एक बड़ी उप्लब्धि प्राप्त की है, मेट्रो की आगामी पिंक लाइन के इस खंड पर ट्रेनों के ट्रायल रन की शुरुआत की दिशा में तैयारियों के हिस्से के तौर पर मेट्रो ने यह परीक्षण किया था।
इससे पहले, कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई सबसे ज्यादा 19 मीटर थी। पिंक लाइन पर धौलाकुआं मेट्रो लाइन की ऊंचाई इतनी है जितना आमतौर पर सात मंजिला इमारत की होती है।
गौरतलब है कि पिंक लाइन राष्ट्रीय राजधानी की रिंग रोड को कवर करने वाली 59 किलोमीटर की लाइन कॉरिडोर है। बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो की इस लाइन में 10 इंटरचेंज स्टेशन होंगे।