धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होने वाले टी- 20 मैच के लिए श्रीलंका और भारत की टीम आज धर्मशाला पहुंच चुकी है। श्रीलंका की टीम दोपहर बाद गगल हवाई अड्डे पर पहुंची तो भारत की टीम ने 3 बजे के बाद हिमाचल में एंट्री की। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रशंसकों ने बाहर से हाथ हिलाकर अपने पंसदीदा खिलाड़ियों का अभिवादन किया।
भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों को इस बार धर्मशाला स्थित होटल रेडिसन में ठहराया जाएगा। यहां से खिलाड़ी घूमने के लिए मैक्लोडगंज और आसपास के खूबसूरत क्षेत्रों में भी जा सकते हैं। हालांकि उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना होगा और होटल में भी कोरोना नियमों की पालना करवाई जाएगी। कल शनिवार शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा।
तैयारियों को लेकर BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने पिच का मुआयना किया और उनके साथ डीआईजी संतोष पटियाल भी मौजूद रहे।