बेसहारा पशुओं के लिए ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नई योजना शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बीमार और घायल पशुओं को जल्द से उपचार देने के लिए पशु एंबुलेंस हेल्पलाइन सेवा शुरू की करने के लिए प्रयास जारी है।
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पशुओं की गणना के साथ टैगिंग भी की जाएगी और इसके लिए नया प्रोजेक्ट भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं की तरह ही उपचार के लिए पशुओं के लिए भी एंबुलेंस हेल्पलाइन सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने साथ ही गौवंश को बचाने के लिए योजनाओं शुरू कर दी गई हैं।
वीरेंद्र कंवर कुटलेहड़ निर्वाचन क्षेत्र में घंडावल और रायंसरी गांवों में जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने घंडावल गौशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट पर बजट मुहैया करवाने की घोषणा भी की।