शिमला के कोटी रेंज में हुए अवैध वन कटान के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी भूपराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 33 कोयले की बोरियां और 100 स्लीपर भी जब्त किए हैं। आरोपी ने ढली थाने में पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
कुछ दिन पहले कोटी रेंज में अवैध कटान का मामला सामने आया था। कोटी रेंज की फनेवट बीट में देवदार, चीड़ और बान समेत कई प्रजातियों के 416 पेड़ काटे जाने की बात सामने आई थी। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद मामला निजी भूमि और सरकारी भूमि के बीच फंस गया था। बाद में डिमारकेशन में पता चला कि यह सरकारी भूमि है। ऊपर, सरकार ने इस मामले में जांच के लिए कमेटी गठित की और उसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने कल रिटायर्ड वन रक्षक को चार्जशीट कर दिया था ओर दो बीओ पर भी जल्द कार्रवाई की बात कही है। इस बीच पुलिस ने आज आरोपी भूपराम को गिरफ्तार कर लिया।