Follow Us:

पानी की बोतल में एक्सपायरी पानी की नहीं बोतल की होती है, जानें कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स

डेस्क |

आज के दौर में लोग कुछ नया जानने के इच्छुक रहते हैं। हर रोज कई तरह के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स से लोग कुछ इंटरस्टींग फैक्ट्स देखते हैं। आज हम उन्हीं कुछ इंटरस्टींग फैक्ट्स के बारे में बात करेंगे जो आम लोगों को पता होना जरूरी से हो जाते हैं। आइये जानते हैं…

  • क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का असली नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है
  • Pumice दुनिया का एक ऐसा पत्थर है जो पानी में तैरता है
  • पानी की बोतल में एक्सपायरी पानी की नहीं, बल्कि प्लास्टिक की बोतल की होती है
  • अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इस वक़्त प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं
  • हम अपनी नंगी आंखों से एक वक्त सिर्फ 2500 तारे ही देख सकते हैं
  • बिच्छु 6 दिनों तक अपनी सांस रोककर जिंदा रह सकता है
  • अभी भी जमीन के नीचे इतना सोना है कि अगर सारा बाहर आ जाए तो सबके पास 4 किलो सोना होगा
  • कोई भी व्यक्ति लगातार 11 दिन तक ही जाग सकता है, इससे ज्यादा नहीं
  • हाथी के नवजात शिशु का वज़न 100 किलो के लगभग रहता है
  • सपने में मरने से पहले हमारी नींद खुल जाती है, क्योंकि दिमाग को नहीं पता कि मरने के बाद क्या होता है
  • लोमड़ी 10 तरह की अलग-अलग आवाजों में भौंक सकती है
  • हमारे का फिंगर प्रिंट सेंसर इतना स्मार्ट है कि वे जीवत और मरे हुए व्यक्ति की पहचान रखता है
  • चुनावों के दौरान उंगलियों पर लगाई जाने वाली सियाही सिल्वर नाइट्रेट की होती है
  • पियूष चावला ने अपने IPL करियर में 1 भी नो-बॉल नहीं फेंकी, जबकि उन्होंने 400 मैच खेले हैं
  • क्षेत्र फल में रूस इतना बड़ा है कि इसके एक भाग में दिन तो दूसरे में रात होती है
  • नेपाल के माउंट एवरेस्ट पर 200 से ज्यादा लाशें हैं जो लैंडमार्क बन गई
  • अरुणाचल प्रदेश के डोंग में सबसे पहले सूरज की किरणें पड़ती हैं जो 1999 में खोजा गया था
  • भारत का सबसे पुराना शहर बनारस है