Follow Us:

यूक्रेन में भारतीय छात्रों से मारपीट का वीडियो वायरल, राहुल गांधी ने की भावुक अपील

डेस्क |

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने की एक बार फिर केंद्र से अपील की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें छात्रों के साथ हिंसा हो रही है, उन्हें पीटा जा रहा है.

राहुल गांधी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों के लिए और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के लिए दिल से दुख हो रहा है. किसी भी अभिभावक को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए. भारत सरकार को यूक्रेन में फंसे हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ तत्काल निकासी योजना शेयर करना चाहिए. हम अपनों को नहीं छोड़ सकते.’

इससे पहले गांधी ने कर्नाटक के कुछ भारतीय छात्रों का एक वीडियो शेयर किया था, जो यूक्रेन में एक बंकर में फंसे हुए थे. वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बंकर में मौजूद भारतीय छात्रों का यह दृश्य परेशान करने वाला है. बहुत सारे छात्र पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जहां भीषण हमला हो रहा है. मैं उनके चिंतित परिजन के साथ हूं. मैं एक बार फिर भारत सरकार से उन्हें तत्काल निकालने की अपील करता हूं.’’