Follow Us:

बारिश और बर्फबारी से होगी मार्च माह की शुरुआत, 2 और 3 तारिख को येलो अलर्ट

पी. चंद |

मार्च माह की शुरुआत एक बार फिर ठंड से होने जा रही है। क्योंकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश बर्फबारी की संभावना जताई थी। ऐसे में कई पूरे प्रदेश में बारिश होगी और ठंड का प्रकोप एक बार फिर लोगों को सताएगा। इसी बीच अब मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 और 3 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

28 फरवरी यानी आज शाम से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव होगा और मौसम करवट बदलेगा। मौसम करवट बदलने से 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक प्रदेश भर में मौसम ख़राब रहेगा। 2 और 3 मार्च के लिए अलर्ट रहेगा जबकि 4 मार्च को मौसम साफ होने का अंदेशा है। विभाग का दावा है कि अलर्ट के दौरान निचले इलाकों में गरज बौछार के साथ बारिश होगी, जबकि ऊपरी इलाकों में फ़िर बर्फ गिरने की संभावनाएं हैं।

राजधानी शिमला में भी एक बार फ़िर बर्फ के फाहे गिर सकते हैं जिसके चलते पर्यटक इसके इंतजार में है।