Follow Us:

तबादले ही तबादले:11 एचएएस, 4 चीफ इंजीनियर समेत बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश की नौकरशाही में तबादलों का सिलसिला जारी है। एक बार फिर 11 एचएएस, 2 आईएएस और तीन चीफ इंजीनियर्स का तबादला किया गया है, वहीं उच्च नौकरशाहों की भी जिम्मेदारियों में हेरफेर की गई है। 

अपूर्व देवगन जो की पहले कांगड़ा के फतेहपुर के लिए अंडर-ट्रांसफर चल रहे थे, उनकी  तैनाती बतौर सब डिविजनल अफसर करसो (मंडी) कर दिया गया है। इनके अलावा अंडर-ट्रांसफर चल रहे मुकेश रपस्वाल को शिमला के चौपाल में बतौर सब डिविजनल अधिकारी ट्रांसफर किया गया है। 

11 एचएएस अधिकारियों के तबादले  

एडीएम पूह के लिए ट्रांसफर किए गए एचएएस अधिकारी घनश्याम चंद को अब अतिरिक्त सचिव (IPH) लगाया गया है। चौपाल के एसडीएम अनिल कुमार को श्रीनयना देवी का एसडीएम बनाया गया है। पूर्व सैनिक निगम के सचिव पद पर बदले गए बलवान चंद को अब एसडीएम फतेहपुर आएंगे।

करसोग के एसडीएम हितेश को संयुक्त निदेशक (एलीमेंटरी शिक्षा) लगाया गया है। वहीं ओएसडी के पद पर ट्रांसफर अनुपम कुमार को अब पूर्व सैनिक निगम का सचिव लगाया गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी पूजा चौहान को एसडीएम आनी के लिए तबादला कर दिया गया है।

चीफ इंजीनियरों के तबादले

4 चीफ इंजीनियरों का भी तबादला किया गया है। इनमें आईपीएच डिपार्टमेंट हमीरपुर में तैनात सुमन विक्रांत का ट्रांसफर शिमला कर दिया गया है। वहीं, राजेश बख्शी को मंडी से तबादला कर धर्मशाला भेजा गया है। इनके अलावा नवीन पुरी को धर्मशाला जोन के आईपीएच से हटाकर मंडी लगाया गया है और राजेश महाजन जो कि आईपीएच शिमला में चीफ इंजीनियर थे उन्हें हमीरपुर भेजा गया है। 

4 वरिष्ठ नौकरशाहों के भी विभागों में हेरफेर

सरकार ने 4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किए हैं। पर्यटन औऱ उद्योग के सलाहकार (नई दिल्ली) और अतिरिक्त मुख्य सचिव (पशु पालन और मत्स्य) तरुण श्रीधर से पर्यटन और उद्योग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अब वे सिर्फ पशुपालन और मत्स्य का ही कार्यभार देखेंगे।

वहीं, अतिरिक्त मुख्य मनीषा नंदा जो कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यावरण, विज्ञान, तकनीकी, सूचना और जनसंपर्क तथा पर्यटन व नागरिक उड्डयन) की जिम्मेदारी है, अब सलाहकार नई दिल्ली होंगी। मनीषा नंदा के पास बाकी के विभाग भी रहेंगे। 

सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (पीडब्ल्यूडी) अनिल खाची को अब सलाहकार (समन्वय) नई दिल्ली लगाया है। उनके पास पहले के विभाग भी बने रहेंगे। जबकि, अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को सलाहकार (स्वास्थ्य) नई दिल्ली लगाया गया है। निशा सिंह अपने पहले के सभी विभागों को भी देखती रहेंगी।