शिमला के कोटी फारेस्ट रेंज में अवैध कटान मामले में गिरफ्तार आरोपी भूपराम को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट नें आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि भूपराम पर कोटी वन्य क्षेत्र से 416 पेड़ काटने का आरोप है, जबकि उसका दावा है कि काटे गए सभी पेड़ उसकी अपनी निजी भूमि पर थे और इन्हें काटने से पूर्व विभाग से भी अनुमति ली गई थी। लेकिन, जांच में आरोपी के सभी दावे झूठे पाए गए।
वहीं, पुलिस का कहना है कि राजस्व विभाग से अवैध कटान वाली भूमि की पैमाइश करवाई गई तो पता चला कि 40 बीघा वन भूमि से 416 पेड़ अवैध तरीके से काटे गए हैं। इसके अलावा अवैध तौर पर वहां खनन भी किया जा रहा था