शिमला के चौपाल में एक मंदिर से मूर्तियों के चोरी का मामला सामने आया है। लखावटी ग्राम पंचायत में स्थित शिरगुल देवता के मंदिर से सारी मूर्तियां चोरी हो गई हैं। चोरी की घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
मंदिर में चोरी की जानकारी यहां के पुजारी ने दी। पुजारी के मुताबिक जब वह मंदिर पहुंचा तो मूर्तियां गायब थीं। मंदिर में दो अष्टधातु और एक तांबे की मूर्ती थी। गांव वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले पिछले साल 18 अगस्त को भी इसी मंदिर से चोरों ने ढाई सौ साल पुरानी करोड़ों रुपये की अष्ठधातु की मूर्ति चोरी कर ली थी।
पिछले कुछ दिनों से लगातार मंदिरों से चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। मंडी से 90 किलोमीटर दूर शक्तिपीठ शिकारी देवी मंदिर से भी चोरी की वारदात हुई है। यहां से चोरों ने तिजोरी में रखे नकदी पर हाथ साफ कर दिया।