Follow Us:

चंबा पिछड़ा ज़िला घोषित, शांता ने कहा- धन्यवाद मोदी सरकार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केंद्र की मोदी सरकार ने चंबा को पिछड़ा जिला घोषित कर दिया है। केंद्र की इस सौगात को कांगड़ा-चंबा के सांसद शांता कुमार ने स्वागत किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का धन्यवाद किया है।

बीजेपी के वरिष्ठ सांसद शांता कुमार ने समाचार फर्स्ट को बताया कि इस पहल से चंबा के विकास का रास्ता खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने विकास तो किया लेकिन आर्थिक विषमता एक बड़ी चुनौती रही है। केंद्र सरकार ने देश के पिछड़े जिलों को चिन्हित कर विकसित करने का फैसला किया है। यह एक बहुत अच्छी पहल है। जिला चंबा हिमाचल प्रदेश का सबसे पिछड़ा हिस्सा है।

शांता कुमार ने कहा कि यह प्रदेश की नई बीजेपी सरकार को केंद्री की तरफ से बड़ा उपहार है। इसके तहत अब चंबा जिले को विशेष आर्थिक सहायता मिलेगी और इसका नए सिरे से विकास किया जा सकेगा।

शांता ने कहा कि उनकी कोशिश है कि विकास की डगर पर लाने के लिए चंबा में सीमेंट फैक्टरी खोली जाए। यहां इसके लिए उच्च कोटि के पत्थर भी हैं और फैक्टरी खुलने से यहां हजारों लोगों को रोजगार तथा व्यापार मुहैया हो पाएगा। शातां कुमार ने बताया कि इस योजना के शुभारंभ के लिए खुद जेपी नड्डा चंबा पहुंच रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी चंबा वासियों को बधाई दी है।

चंबा जिले के विधायकों ने भी जताया आभार

चंबा को पिछड़ा राज्य घोषित होने पर भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने भी केंद्र सरकार का आभार जताया है। जरियाल ने इसे सासंद शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोशिशों का नतीजा बताया।

समाचार फर्स्ट से बातचीत में विक्रम जरियाल ने कहा कि चंबा में ऐसे बहुत से इलाके हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। लिहाजा, इसे पिछड़ा जिला घोषित कर मोदी सरकार ने यहां के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। अब पिछड़े इलाकों में विकास गति काफी तेज हो जाएगी। केंद्र की मदद से लोगों की सड़क, पानी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से उम्मीद है निजात मिलेगी।