प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मानसून के तेवर भारी पड़ता दिख रहा है। आज वीरवार रात 2 बजे के करीब मनाली से 12 किलोमीटर दूर स्थित गजां गांव में बादल फटने से सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से गांव के साथ बहने वाले गजां नाला में बाढ़ आ गई है। भारी बारिश से सड़कों पर भूस्खलन से जहां कई मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, वहीं पिछले दो दिनों में बादल फटने की एक के बाद एक घटनाएं हो चुकी हैं।
बाढ़ आने से नाले ने दिशा बदली और सारा पानी सड़क आ गया, जिससे सड़क किनारे खड़े 5 वाहन पानी की चपेट में आकर बह गए हैं। बाढ के पानी से दो घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। किसानों और बागवानों के बागीचे बाढ़ की भेंट चढ़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार वीरवार रात को आई बाढ़ से पूरा गांव सहम गया इस बाढ़ के कारण गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों को खतरा पैदा हो गया है जिसमें कई घर गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं। इस बाढ़ के कारण करजां और सोयल पंचायत के श्मशान घाट को जाने बाला रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, प्रशासन की ओर से प्रभावितों को 10-10 हजार रुपए और कम्बल फौरी राहत के तौर पर बांटे गए हैं।