Follow Us:

हिमाचल-उत्तराखंड एक होकर कसेंगे खनन माफियाओं पर शिकंजा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर खनन माफिया की चालबाजी के चलते विभाग को अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खनन माफिया उत्तराखंड के खनन अधिकारियों की लापरवाही के चलते फर्जी दस्तावेजों के सहारे हिमाचल से खनन की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।

इस बारे में जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने पत्र लिखकर उत्तराखंड के देहरादून प्रशासन को आगाह करते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में काफी समय से फर्जी बिलों पर अवैध खनन कर ट्रकों को उत्तराखंड की तरफ सप्लाई होने की शिकायतें खनन विभाग को मिल रही है। लेकिन जैसे ही विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक लगती, वह मौके से फरार हो जाते है।

बताया जा रहा है कि यह फर्जी बिल उत्तराखंड में तैयार किए जा रहे है, जिसका इस्तेमाल पांवटा साहिब में किया जा रहा है और इन फर्जी दस्तावेज के सहारे अवैध खनन माफिया उत्तराखंड को रेत बजरी सप्लाई करते है। इस फर्जी बिलों के गिरोह को पकड़ने के लिए विभाग को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। इस फर्जी बिलों के गिरोह को पकड़ने के लिए खनन विभाग के जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने उत्तराखंड के जिला प्रशासन देहरादून को पत्र लिख कर आगाह किया है और कार्रवाई की मांग की गई है।