राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने बुधवार को सांसद आदर्श गांव योजना के तहत कार्ययोजना तैयार करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कांगड़ा जिला की पांच पंचायतें चयनित की गई हैं। इन पंचायतों के विकास के लिए ग्रामीण विकास प्लान तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
इंदू गोस्वामी ने कहा कि कांगड़ा जिला के लंबागांव की जांगल पंचायत, धीरा ब्लॉक की राख पंचायत, बैजनाथ की ननाहर, सेहल और इंदौरा की गंडरा पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत शामिल किया गया है। इन पंचायतों के विकास पर विशेष बल दिया जाएगा इस के लिए पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम जनसमुदाय की सहभागिता के साथ विकास प्लान तैयार किया जाएगा ताकि इन पंचायतों को चरणबद् तरीके से विकसित किया जा सके।
राज्यसभा सांसद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन पंचायतों में विकास के निर्धारित मापदंडों के अनुसार बेस लाइन सर्वे किया जाए और उसी के आधार पर विकास प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में केंद्र सरकार प्रयोजित और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का क्रिर्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें महिला सशक्तिकरण के साथ साथ प्रत्येक गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए स्वरोजगार के विकल्पों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में सुगम केंद्र खोलने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे। सुगम केंद्रों में विभिन्न योजनाओं सहित आवश्यक जानकारियां ग्रामीणों को उपलब्ध रहेंगी। सांसद इंदू गोस्वामी ने कहा कि सांसद आदर्श गांव योजना के तहत चयनित पंचायतों में विकास कार्यों की नियमित तौर पर समीक्षा भी की जाएगी तथा इन पंचायतों में जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके।