Follow Us:

सीएम ने शुरू किया ‘एड्स के विरुद्ध हिमाचल एकजुट’ कार्यक्रम

P.chand |

हिमाचल एड्स कंट्रोल सोसाइटी आज से कांगड़ा और मंडी जिला के जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। मुख्यमंन्त्री जय राम ठाकुर ने ऐतिहासिक रिज मैदान से "एड्स के विरुद्ध हिमाचल एकजुट " इस अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान कर तहत कांगड़ा और मंडी जिला में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा साथ में दो मोबाइल वैन दोनों जिला के हर क्षेत्र में जाकर एचआईवी एड्स की जांच भी करेंगे। इस मौके पर शिमला के रिज मैदान में रेड रिबन एवम विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया गया।

यही नही रिज मैदान से "रन टू एंड एड्स" के लिए दौड़ भी लगाई गई। इस मौके पर मुख्यमंन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा कि एचआईवी एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए जागरूकता एवम बचाब ही अभी एकमात्र रास्ता है। हिमाचल से इस बीमारी के ख़ात्मे के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।