Follow Us:

HPSSC के अध्यक्ष मोहन झारटा को HPU ने बुलाया वापिस

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (HPSSC) के अध्यक्ष प्रो. मोहन झारटा को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने वापस बुलाने का फैसला लिया गया है। HPU की कार्य परिषद (EC) की विशेष बैठक में इस संबंध में यह फैसला लिया गया। HPU की कार्य परिषद (EC) ने यूनिवर्सिटी में सोशल सांइस डिपार्टमेंट में प्रोफेसर की कमी को इसका आधार बनाया है।

HPU के वीसी राजेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में मोहन झारटा को दी गई एक्स्ट्रा आर्डीनरी लीव (ईओएल) को रद्द कर उन्हें वापस डिपार्टमेंट में ज्वाइन करने को कहा है। साथ ही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के भाई जेबी नड्डा को उनके स्थान पर नियुक्ति दी गई है। जेबी नड्डा HPU के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में सीनियर प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।