NHPC की पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-2 की टनल से एक बार फिर से लीकेज शुरू हो गई है। जिससे 2 गांवों को खतरा पैदा हो गया है।टनल से पानी का रिसाब होने से भईबल और राईन गांव के लोग दहशत में है और इन गांवों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
रैला पंचायत के उप प्रधान बालमकुंद का कहना है कि टनल से एक बार फिर से पानी का रिसाब शुरू हो गया है। NHPC ने टनल की चैक करने और मरम्मत करने के बाद फिर से पानी का भराव टैस्टिंग के लिए शुरू कर दिया है लेकिन इस बार फिर से पानी का रिसाब आरंभ हो गया है।ग्रामीणों की माने तो टनल से करीब चार इंच से ज्यादा पानी का रिसाव शुरू हो गया है।
ऐसे में लोग दहशत में है क्योंकि पिछली बार जब पानी का रिसाब शुरू हुआ था तो उस समय पहाड़ी का दरकना आरंभ हो गया था। लेकिन इस बार फिर से पानी का रिसाब होने के बाद अब फिर से भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। वहीं, पानी का रिसाब शुरू होने से ग्रामीण रिसाब स्थल पर पहुंच गए हैं और परियोजना के अधिकारी भी मौके पर जायजा लेने के लिए पहुंच गए हैं और स्थित का जायजा लेना आरंभ कर दिया है।