हिमाचल में सरकारों के दावे फेल होते दिख रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करीब पांच साल पहले सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र आबड़ा गांव तक सड़क पहुंचाने का ऐलान किया था। लेकिन आज तक यह गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया।
गांव में झकझोर देने वाला वाक्या सामने आया। 60 साल की बीमार बुजुर्ग महिला को बांस के एक डंडे से कंबल और कपड़े के सहारे बांधकर करीब 6 किलोमीटर पगडंडी पर चलकर अस्पताल पहुंचाया।
यहां बीमार बुजुर्गों-बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ऐसे ही कंधे पर लादकर सड़क तक पहुंचाया जाता है। सरकार दावे करती है कि 500 आबादी वाले गांवों तक सड़कें पहुंच गईं हैं, अब मिशन 250 चला हुआ है, लेकिन भजोन पंचायत के इस गांव की आबादी 600 है।
नई सरकार की यहां कब नजर पड़ेगी, यह देखना होगा। सिरमौर जिले के कई इलाके अभी भी सड़क से महरूम हैं। हालात यह है कि गंभीर बीमारी की स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। मरीजों को बांस के डंडे में बांधकर कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया जाता है।