Follow Us:

डिपुओं में मिलेंगी सस्ती दालें, मसर 30 रूपये तो राजमाह 55 रुपये किलो

समाचार फर्स्ट डेस्क |

खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत डिपुओं में चीनी के बाद अब दालों की लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रदेश के 18 लाख राशनकार्ड धारक अब सस्ती दालों का लाभ उठा पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, अब काला मसर की दाल 30 और राजमाह 55 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से डिपुओं में मिलेंगे। इसके अलावा मलका मसर-40 रुपये, चना दाल-70 रुपये, उड़द दाल-40 रुपये और दाल चना-50 रुपये में मिलेंगी।

इससे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग ने चीनी की सुविधा के लिए भी बड़ा ऐलान किया था। विभाग के मुताबिक, अगस्त महीने में डिपुओं पर पिछले दो माह की पेंडिग चीनी दी जाएगी, जो कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से मिलना शुरू हो सकती है। इसी के साथ अब दालें में गौदामों में आ चुकी हैं और आगामी सप्ताह तक यह डिपुओं में उपल्बध होंगी।

गौरतलब है कि विभाग इससे पहले राशनकार्ड धारकों को पहले भी कई सुविधाएं दे चुका है। राशन कार्ड को स्मार्ट बनाने में बेशक कुछ दिक्कते आईं, लेकिन अब सरकार ने चीनी से लेकर दालों तक को अपने स्तर पर सुविधाएं दी हैं। अब ग्राहक डिपुओं में छह में से कोई भी मनपसंद की तीन दालें ले सकेंगे।