जिला कुल्लू के टिकरा बाबड़ी के पास एक मकान जलकर राख हो गया है जानकारी के अनुसार दो दुकानदारों के साथ इस मकान में चार किराएदार रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया था लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से राख हो गया। जिसमें दुकानों और किराएदारों का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्नहोत्री ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। जबकि इस घटना में मीट शाप संचालक सतीश कुमार का कहना है उसका सबकुछ जलकर राख हो गया है। जिसमें सामान के साथ साथ नकदी भी जलकर राख हो गई है। जबकि चाय की दुकान चलाने वाले लाल बहादुर का कहना है कि उसका भी सारा सामान भी जल गया है। जिससे उन्हें काफी नुक्सान हुआ है।