Follow Us:

स्वास्थ्य मंत्री ने किया सोलन अल्पताल का निरीक्षण

पी. चंद |

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार मंगलवार को सोलन अस्पताल का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान विपिन ने हर वार्ड से लेकर, लैब और बाकी चीजों का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल में सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को सही करने के निर्देश दिए और उनकी जमकर क्लास लगाई।

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल उस समय हड़कप मंच गया, जब स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार अचानक ही क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में औचक निरिक्षण करने पहुंच गए। अस्पताल प्रबंधन को न तो व्यवस्था सुधारने के लिए समय मिला, न ही कुछ और सोचने का समय मिला।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान सभी वार्डों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्यां सुनी और जल्द ही इस क्षेत्रीय अस्पताल की स्थित को सुधारने का आश्वासन दिया। स्वास्थय मंत्री ने अस्पताल में एक्स-रे और मरीजों को निशुल्क मिलने वाली दवाइयों के मेडिकल स्टोर का भी निरिक्षण किया। लेकिन, मेडिकल स्टोर में नाममात्र दवाइयों के होने से स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल प्रशासन से नाराज दिखे।