Follow Us:

जिला चम्बा में 134 प्राथमिक स्कूल, 14 माध्यमिक स्कूल हो सकते हैं बंद

समाचार फर्स्ट |

चम्बा जिले में 134 प्राथमिक और 14 माध्यमिक स्कूल जल्द ही बंद हो सकते हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक़ जिन स्कूलों में दस और उससे कम बच्चों का दाखिला हुआ है उन स्कूलों को बंद करने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में जिला चम्बा के उन सभी स्कूलों का ब्यौरा मांगा है जिसके चलते शिक्षा विभाग चम्बा ने कुल 148 स्कूलों की सूची तैयार कर शिक्षा निदेशालय भेज दी है।

इस सूची में विभिन्न शिक्षा खंडों के तहत 134 प्राथमिक स्कूल हैं जबकि 14 माध्यमिक स्कूल हैं। इसमें सबसे अधिक प्राथमिक स्कूल गरोला शिक्षा खंड के हैं जबकि माध्यमिक स्कूलों में बनीखेत शिक्षा खंड का नाम सूची में अव्वल स्थान पर है।

बता दें कि पिछले सप्ताह भी शिक्षा निदेशालय ने ऐसे स्कूलों का विवरण मांगा था जिनमें शिक्षा ग्रहण करने वालों की संख्या 5 और उससे कम थी। जिसके तहत शिक्षा विभाग चम्बा ने 50 स्कूलों की सूची बनाकर निदेशालय को भेजी थी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कारवाई स्कूलों में चल रहे स्टाफ की कमी को लेकर की जा रही है। अब निदेशालय और सरकार द्वारा ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

इन शिक्षा खंडों में इतने स्कूलों में बच्चों की संख्या दस से कम
*प्राथमिक स्कूल*

शिक्षा खंड             स्कूलों की संख्या
गरोला        27
भरमौर      21
पांगी    19
चुवाड़ी    16
बनीखेत  15
सिहुंता   14
कियाणी  07
चम्बा प्रथम      04
सुंडला 02
तीसा 02
मैहला प्रथम  02
मैहला द्वितीय 02
गैहरा  02
सलूणी 02
   

*माध्यमिक स्कूलों की संख्या*
 

शिक्षा खंड        स्कूलों की संख्या
बनीखेत   03
सिहुंता 02
गरोला 02
मैहला द्वितीय 01
गैहरा 01
पांगी 01
चम्बा प्रथम 01
सलूणी 01
तीसा  01
कियाणी  01

संजीव पुरी, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चम्बा ने बताया कि 10 और उससे कम बच्चों की संख्या वाले स्कूलों की सूची बनाकर निदेशालय को भेज दी गई है। जिले में कुल 148 स्कूल ऐसे पाए गये हैं जहां दस और उससे कम बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।