कुल्लू के आनी विश्राम गृह में सुबह से ही सीएम जयराम ठाकुर से मिलने के लिए लोगों की खूब भीड़ लगी हुई है। बता दें कि राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर एक दिन पहले ही आनी पहुंच चुके थे। नारकंडा में हुई बर्फबारी से सड़क बंद होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया जिसके चलते मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से वाया वसंतपुर होकर आनी पहुंचे।
आनी को मिल सकती है सौगात
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आनी विस क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टि से भली भांति परिचित हैं जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सीएम यहां की जनता को निराश नहीं करेंगे। काफी लंबे समय से चली आ रही बस डिपो की मांग सीएम पूरी कर सकते हैं।
इसके अलावा अस्पताल का दर्जा बढ़ सकता है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति भी संभव है। इसके अतिरिक्त आनी में वीवीआईपी के ठहरने के लिये मात्र चार कमरों का ही विश्राम गृह है जो बौना ही साबित होता है। मुख्यमंत्री यहां के लिये सर्किट हाउस की सौगात दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त और कई छोटी समस्याओं के समाधान की मुख्यमंत्री से यहां की जनता की मांग रहेगी।