Follow Us:

CM ने अवारा पशुओं के संरक्षण-पुनर्वास के लिए कुल्लू समिति के प्रयासों को सराहा

समाचार फर्स्ट |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यत्व दिवस पर आनी में एक समारोह में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने कुल्लू प्रशासन द्वारा बनाई गई समिति की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं और ग्राम पंचायतों सहित मुख्य हितधारकों को सम्मिलित कर आवारा पशुओं के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जिला प्रशासन ने अच्छा काम किया है, और आगे भी करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति गौ-सदनों की निगरानी करेगी और खण्ड स्तर पर गौ-सदन तथा जिला स्तर पर मास्टर गौ-सदन विकसित करने की योजना बनाई जाएगी। कुल्लू उपायुक्त यूनुस खान ने कहा कि राजमार्गों के किनारे आवार पशुओं के कारण दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मालिकों द्वारा उनके सभी मवेशियों को फलोरीसेंट कॉलर टैग लगाने के लिये एक पॉयलट पहल की जाएगी, ताकि ये पशु सड़कों पर ठीक से दिखाई दे सकें। गौसदनों में अत्यधिक भीड़ को रोकने के लिये गौ-वंश संबर्धन बोर्ड और मालिकों के सहयोग से पशुओं को माईक्रो चिप के माध्यम से प्रभावी लेबलिंग और पहचान के लिये एक योजना अपनाई जाएगी।