रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. दोनों देशों के बीच तुर्की के इस्तानबुल में करीब 3 घंटे बातचीत हुई है. फिलहाल अभी तुर्की में हुई बातचीत में सीजफायर पर कोई समझौता नहीं बनी है. यूक्रेन का दावा है कि सीजफायर पर अभी कोई समझौता नहीं हुआ है. यूक्रेन ने बताया कि कई मुद्दों पर अभी चर्चा बाकी है.
दावा है कि दोनों देशों के बीच अगले दो हफ्ते तक बातचीत जारी रहेगी. यूक्रेन ने 8 देशों से सुरक्षा गारंटी की मांग की है. उधर रूस ने बातचीत को सकारात्मक बताया है. रूस का दावा है कि 3 घंटे चली बातचीत काफी सकारात्मक रही है.
अब खबर ये भी है कि पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात भी हो सकती है. शांति समझौते के बाद दोनों राष्ट्रपति मिल सकते हैं. दोनों की मुलाकात तुर्की में हो सकती है. दावा है कि कीव में सेना कम करने के लिए रूस तैयार हो गया है लेकिन अभी क्रीमिया पर बातचीत नहीं हुई है.