Follow Us:

चुनावी साल में CM ने धर्मशाला कॉलेज में दी करोड़ों की सौगात, सरस मेले का समापन

मृत्युंजय पुरी |

2022 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार हर जगह पर करोड़ों की सौगात दे रही हैं। बुधवार को सरस मेले के समापन पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला के लिए करोड़ों की सौगात दी है। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए।

उन्होंने राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला में 447.80 लाख से बनने वाले मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक और 376.44 लाख रुपये से बनने वाले कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनिरिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया। पुलिस मैदान में आइएसबीटी धर्मशाला के पास 24 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली अत्याधुनिक मल्टी लेवल पार्किंग, 13 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन के साथ सिटी बस डिपो के निर्माण का शिलान्यास, 2.29 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पांच एमटीडी क्षमता फीडस्टेक आधारित बायोगैस संयंत्र, धर्मशाला में 5 करोड़ से निर्मित होने वाले ई शौचालय के निर्माण और पांच साल की अवधि के लिए इनके संचालन व रखरखाव का शिलान्यास किया। इसके साथ ही और भी कई सौगातें दीं।