Follow Us:

महिलाओं ने बताई पानी की समस्या, तो मंत्री ने लगाई आईपीएच के SDO की क्लास

समाचार फर्स्ट |

नाहन के पच्छाद विस के सराहां गांव में लोग पिछले दो सालों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। नाहन में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए जब गुरुवार शाम पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री विरेंद्र कंवर सराहां पहुंचे, तो क्षेत्र की महिलाएं उनसे मिलने पहुंच गई।

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने मंत्री से पूरी दास्तां बयां की। महिलाओं का कहना था कि उन्हें पिछले 2 सालों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों तक इंतजार के बाद उन्हें दो बाल्टी पानी नसीब होता है। महिलाओं का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद लाइनमैन तक जांच करने नहीं आते।

महिलाओं की समस्या सुन मंत्री विरेंद्र कंवर ने तुरंत आईपीएच के एसडीओ तलब कर डाला। मंत्री जी के पूछे जाने पर एसडीओ ने कहा कि 2-3 दिन से पानी की समस्या आ रही है। इस पर तपाक से महिलाएं बोली कि दो सालों से यह दिक्कत आ रही है। फिर क्या था मंत्री जी ने विभागीय अधिकारी की जमकर क्लास ली और 7 दिनों में पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर डाली। मंत्री ने आदेश दिए कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए।