नए वित्त वर्ष 2022-23 में देश स्तर पर कई बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसे में हिमाचल में भी प्रदेश स्तर पर कई बदलाव होने जा रहे हैं। नए फैसलों के मुताबिक, ये सारे बदलाव 1 अप्रैल से होने जा रहे हैं। स्वास्थ्य से लेकर लोगों की जेब तक इन बदलावों का असर देखने को मिलेगा।
- हिमाचल में स्वास्थ्य से लेकर समाजिक क्षेत्र में बदवाल होंगे। सूबे में हिम केयर कार्ड की वैधता अब तीन साल के लिए होगी।
- प्रदेश की नई आबकारी नीति के तहत अंग्रेजी शराब महंगी और देसी शराब के दामों में कमी आएगी।
- प्रदेश के नेशनल हाईवे पर स्थापित टोल नाकों पर अधिक पैसे देने देने होंगे।
- प्रदेश में अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगे, लेकिन इसका आम आदमी पर असर नहीं पड़ेगा। घरेलू उपभोक्ताओं को 60 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी।
- हिमाचल में अब दिहाड़ीदारों को 350 रुपये दिहाड़ी मिलेगी। सीएम ने बजट में 50 रुपये न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाने की घोषणा की थी।
- अब ऑउटसोर्स कर्मियों को 10500 सैलरी मिलेगी।
- कालका-शिमला हाईवे पर सफर महंगा होगा। क्योंकि सोलन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दौड़ाने वाले चालकों से पहली अप्रैल से नई दरों से टोल वसूला जाएगा। कालका-शिमला एनएच-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर 10 से 45 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
- हिमाचल प्रदेश में अब हर साल हिम केयर कार्ड नहीं बनाना पड़ेगा। तीन साल की अवधि के लिए बनने वाले कार्ड के लिए एकमुश्त तीन हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
- हिमाचल प्रदेश में ऐसे सभी वर्ग जो 1500 रुपये मासिक पेंशन ले रहे थे, अब उन्हें 1700 रुपये मासिक सामाजिक बुढ़़ापा पेंशन मिलेगी।
- हिमाचल में अब आंगनबाड़ी कार्यकताओं को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। मिनी आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 6100 रुपये प्रतिमाह, आंगनाबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये प्रतिमाह, आशा वर्कर्स को 4700 रुपये प्रतिमाह, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये प्रतिमाह, मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये प्रतिमाह, वाटर कैरियर शिक्षा विभाग 3900 रुपये, जल रक्षक को 4500 रुपये प्रतिमाह, जलशक्ति मल्टी पर्पज वर्कर्स 3900 रुपये, पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये, दिहाड़ीदारों को दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ाई।