Follow Us:

अर्की में नहीं थमेगा विकास का पहिया : वीरभद्र सिंह

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र अर्की में पहुंचे। वीरभद्र सिंह ने बातल में पंचायत भवन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरभद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया। इस दौरान वीरभद्र सिंह ने कहा कि इसके निर्माण में जो भी लागत आएगी, वह विधायक निधि और अन्य संसाधनों से पूरी की जाएगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में अर्की में शुरू हुए विकास के पहिए को अब भी नहीं थमने दिया जाएगा।  इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल के दौरान उन्होंने कभी भी विकास कार्य पार्टी आधार पर नहीं किए। उन्होंने प्रदेश में समग्र विकास किया और आज आधुनिक हिमाचल बना है।

पूर्व सीएम ने कहा कि वह इस क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं तो उनका यह प्रयास रहेगा कि यहां के विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाए। वहीं, वीरभद्र सिंह ने केंद्र की सरकारों को प्रदेश के विकास के लिए सहयोग देने का आभार जताते हुए कहा कि अभी तक रहे सभी पीएम ने हिमाचल को अपना पूर्ण सहयोग दिया है।